यदि उन्हें लगता है कि 2018-19 के चुनावों में उन्हें हराया जा सकता है, तो देश के लोगोका ध्यान बटाने के लिए उनकी रणनीति नीचे दिए गए संभावित एजेंडा / रणनीतियों पर निर्धारित हो सकती है.
1. धर्म के नामपर देशभर में विकृत वातावरण निर्माण करना
2.पाकिस्तान के साथ के साथ युद्ध का वातावरण निर्माण करना या फिर सीधा युद्ध
3.चीन के साथ युद्ध शुरू करने का वातावरण निर्माण करना
4.राम मंदिर निर्माण तत्काल रूप से शुरू करना/ऐसा वातावरण निर्माण करना
5. काले धन को वापस लाने का प्रयास
6. कॉर्पोरेट व्यक्तियों जैसे कि विजय माल्या, नीरव मोदी को अरेस्ट करना,
7.देश के बड़े बैंको को दिवालिया घोषित करने का वातावरण निर्माण करना ताकि हर आम आदमी अपने पैसे बचाने के काम मे उलझ जाए.
तैयार रहो ... मंच अच्छी तरह से सज चुका है ... उलटी गिनती शुरू की लेनिन प्रतिमा का विध्वंस करके उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है..!
एम जे
No comments:
Post a Comment